बालाघाट जिले के किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम भादवा में 7 महीने पूर्व एक घर में 3 लाख 96 हजार रुपए की चोरी हुए मामले का पर्दाफाश किरणापुर पुलिस थाना द्वारा किया गया
ग्राम हलवा मैं 15 फरवरी 2020 को भादवा के एक व्यापारी राजेंद्र जैन के यहां से करीब ३ लाख 96000 हजार रुपए की चोरी अज्ञात लोगों ने की थी जिसकी शिकायत राजेंद्र जैन द्वारा किरणापुर थाने में दर्ज कराई गई थी जिसको गंभीरता से लेती हुई रत्नेश मिश्रा थाना प्रभारी किरणापुर ने टीम गठित कर चोरी करने वाले 5 शातिर चोर सुनील पिता श्री राम ब्रृमहे तिजेश पिता लोक राम मोहारे हट्टा निवासी तेज लाल पिता गोवर्धन पंद्रे ग्राम भादवा महेंद्र पिता ओम प्रकाश गोंदिया को पकड़ने में किरणापुर पुलिस द्वारा सफलता हासिल किया गया
इन पांचों चोरों ने राजेंद्र जैन निवासी भादवा के यहां से 3 लाख 96 हजार रुपए चोरी करना कबूल किया गया
जिस पर थाना किरणापुर द्वारा अपराध क्रमांक 36 /20 भारतीय दंड संहिता की धारा 457 और 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment