रेवांचल टाइम्स - जहां हम आज पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर अतिवृष्टि से किसानों के जीवन में भूचाल आ गया है। किसानों की हर तरह से फसल चौपट हो गई है। जगह-जगह इस संबंध में बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते इस संबंध में निरंतर खबरें प्रकाशित हुई। सभी दलों राजनीतिक संगठनों के माध्यम से किसानों की आवाज उठाई गई है जिसका परिणाम यह है कि प्रशासन नींद से जागा है। और किसानों की मदद के लिए अग्रसर हो रहा है। साथ ही किसानों की समस्या को सुनने के लिए अब वह किसी भी दिन चौरई एवं अन्य सभी जिलों का निरीक्षण करने के लिए बहुत सकते हैं चौहान।
चौरई पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने कहा कि आप लोगो को हर संभव मदद की जा रही है। यदि कोई पीड़ित परिवार राहत से वंचित है तो वह मुझसे संपर्क करें। आप लोगो की व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी न हो इसके लिए मैं और भाजपा पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आपकी व्यवस्थाओं में नजर जमाए हुए है। प्रशासन को भी आपकी व्यवस्थाओं को लेकर पूर्णत निर्देशित कर चुका हूं। पीड़ित परिवारो ने श्री दुबे जी एवम समस्त कार्यकर्ता बन्धु का इस संकट की घड़ी में मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment