रेवांचल टाइम्स सिवनी:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की प्राप्त रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिवनी नगरीय क्षेत्र रानी दुर्गावती वार्ड का 23 वर्षीय पुरुष तथा कटंगी रोड सिवनी की 56 वर्षीय महिला , बरघाट विकासखण्ड के ग्राम तखलाखुर्द का 45 वर्षीय पुरुष , खारी की 21 वर्षीय महिला के साथ ही कुरई विकासखण्ड के कटंगी बंजर का 18 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाये गए हैं।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment