आजीविका मिशन के द्वारा जिले में ऋण वितरण शिविर का आयोजन में 150 करोड़ बाटा
रेवांचल टाइम्स - जिले के विकास खंड घुघरी में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के सहयोग से ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीरज मरकाम सभापति कृषि समिति ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आजीविका मिशन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं का विकास समूहो में जुड़ने से हो रहा है गाँव मे आप छोटे छोटे कुटीर उद्योग चालू करे और मार्केट भी समूहो के बीच तलाशे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आयुष अग्रवाल ने समूहो को जनपद पंचायत स्तर से हर सम्भव सहयोग की बात कही और शासन की विभिन्न योजनाओं के साथ समूहो के समन्वय की बात कही ब्लॉक प्रबंधक दीपक बाजपेयी ने बताया कि आज के शिविर में 10 समूहो को 55लाख की लिमिट और 17लाख की आहरण स्वीकृति दी है कार्यक्रम में समूहो की महिलाओं ने अपने अपने किये कार्यो के बारे में बताया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भा जा पा राजेन्द्र सोनी महामंत्री शम्भू साहू और सरपंच हम्मी लाल मरावी की गरिमा मय उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मेन्द्र मिश्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप पाठक नामिता कछवाहा साक्षी सोनी राजकुमारी साहू लछमी बृहस्पति लता सुकरती सोनकली अनुसूयाजी नीलू मायारानी का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम ग्राम पंचायत कार्यालय घुघरी में आयोजित किया गया आज पूरे मध्यप्रदेश में आजीविका मिशन के समूहो को 150 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया है
No comments:
Post a Comment