रेवांचल टाइम्स - माँ पिता की लापरवाही समाज में बच्चो पर भारी पड़ रही है फिर भी समाज जाग्रत नही होता जारगा थाना महाराजपुर से पिंडरई चौकी के ग्राम बरबसपुर आई मौसी के यहाँ प्रिंयका मरावी पिता उदय मरावी उम्र 8 वर्ष तलाब में डूबने से मौत हो गई।।जब तक तलाश किया गया बच्ची का करुण अंत हो गया था पोस्टमार्टम करा के मासूम बच्ची के शव को परिजनों को सौप दिया गया है ।।।बच्ची का शव निकालने में पुलिस ने ग्रामीण जनो का सहयोग लिया और वर्दी के साथ हम दर्दी का उदाहरण पेश किया।आरक्षक सुनील सरयाम जो की तैरना जानता है गहरे तलाब में घुस कर मासूम बच्ची को निकाला।
No comments:
Post a Comment