पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सहारा कंपनी में जमा रकम वापस दिलाई
रेवांचल टाइम्स:- पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा आम जनता से सूदखोरों व चिटफंड कंपनियों जैसे सहारा या अन्य किसी भी प्रकार की कंपनी द्वारा समस्याओं में तत्काल निराकरण के लिए दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में इस हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी संदर्भ में आवेदक राम प्रसाद पिता सुमरन लाल यादव थाना लखनवाड़ा द्वारा ग्राम फुलारा के ही सहारा इंडिया एजेंट दुर्गा प्रसाद सनोडिया को 2 साल पहले सहारा इंडिया में 1 लाख 10 हजार रूपये 2 साल के लिए फिक्स में जमा कराने देने तथा इसके बाद आवेदक को आवश्यकता होने पर साल 2019 में 30 हजार रूपये निकाल लेने तथा बची राशि की मई 2020 में अवधि पूर्ण होने के बाद भी आज दिनांक तक शेष राशि न मिलने बार बार एजेंट को बोलने पर भी राशि न मिलने की शिकायत थाना लखनवाड़ा में की गई थी।
उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी लखनवाड़ा जी. एस. उइके द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक प्रसन्न शर्मा को निर्देशित किया गया।
उप निरीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए दुर्गा प्रसाद सनोडिया व सहारा इंडिया शाखा कार्यालय महावीर मढ़िया सिवनी से संपर्क कर आवेदक रामप्रसाद यादव को तत्काल उसकी जमा की गई राशि में से 34171/- रूपये का चेक दिलवाया गया है। एवम शेष राशि ब्याज सहित 2 माह के भीतर दिए जाने का आश्वासन कम्पनी द्वारा दिया गया है।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment