रेवांचल टाइम्स सिवनी 11 अगस्त 20/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी.मेशराम द्वारा जानकारी दी गई कि आज प्राप्त आईसीएमआर जबलपुर की रिपोर्ट के अनुसार सिवनी नगरीय क्षेत्र डूंडासिवनी कबीर वार्ड की 30 वर्षीय महिला (ट्रेवल हिस्ट्री 8 अगस्त को पटना से सिवनी), पुलिस लाईन महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड सिवनी के 59 वर्षीय पुरूष (8 अगस्त को छिंदवाड़ा से सिवनी) एवं बरघाट नाका टैगोर वार्ड के 33 वर्षीय पुरूष की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई।
इसी तरह घंसौर विकासखण्ड के 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिनमें ग्राम पहाड़ी के 25 वर्षीय पुरूष तथा घंसौर की 23 वर्षीय एवं 46 वर्षीय महिलाओं एवं 39 वर्षीय, 28 वर्षीय एवं 41 वर्षीय पुरूषों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
Tuesday, August 11, 2020

सिवनी : नगरीय क्षेत्र में 3 तथा घंसौर में मिले कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment