रेवांचल टाइम्स - पुलिस ने सोमवार को शहर के इलाके से गांजा की तस्करी करने वाले तीन युवकों को 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 36 हजार रुपये बताई गई है। । इसके तार चांद थाना क्षेत्र से जोड़े हुए है जानकारी के मुताबिक चांद थाना क्षेत्र में लंबे समय से गांजा बेच रहे थे। लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर चौरई थाना में आने में तीनों को दबोचा।
थाना शशि विश्वकर्मा ने बताया कि नगर से लगा सितापर रोड़ पे कुछ लोग गांजा लेकर खड़े है घेरा बंदी कर थाना प्रभारी ने तीनो को पकड़ा गजेंद्र पिता सीतराम डेहरिया (28) निवासी ग्राम बाँधा बंडोल जिला सिवनी (2) पतिराम पिता सेवकराम (31) मुंगवानी सिवनी(3) संतकुमार पिता नरेश वर्मा (27) शाहपुरा चांद थाना को पकड़ा गया। । तीनों के खिलाफ धारा 8,20 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध कायम किया गया।
प्रकरण में गांजा तस्करी को सरक्षंण देने वाले कोन कौन एवं किन किन लोगों को इनका सरक्षण प्राप्त है एवं अन्य बिंदु पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है
No comments:
Post a Comment