रेवांचल टाइम्स - विकास खण्ड मवई के ग्रामो में कोरोना संक्रमित मरीजो के जानकारी लगते ही गाँव के ग्रामीण हुए एक्टूव लिया निर्णय मोतीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर ग्राम में कोरोना पॉजिटिव का केस पाए जाने के बाद से ही भाई बहिन नाला टिकराटोला का 1 ग्राम और लालपुर के समस्त आस-पास के गांव को पूर्ण तरीके से लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया जा गया है सभी को घर में ही सुरक्षित रहना है और घर से बाहर नहीं निकलना है अपने अपने घरों पर रहना है जरूरी और आवश्यक कार्य पर ही घर से निकलना होगा प्रशासन से सभी को खाद्य सामग्री घर में ही आकर दिया जायेगा और सभी लोग नियम का पालन करें और जो घर से बिना वजय से बाहर निकलेगा उसके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी और जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं रहेगी तत्काल प्रभाव से लागू नियम का पालन करें कोरोना महामारी के संकट में सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क का उपयोग करें साथ ही नियम का पालन करते हुए एक 1 मीटर की दूरी बना काम करे अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना है सैनिटाइज करना है साथ ही कोई भी व्यक्ति बाहर से गाँव मे संदिग्ध आता है उसकी जानकारी तत्काल स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक और स्थानीय थाना में तत्काल अवगत कराए
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रुजुएशन की अंतिम की परीक्षाएं होंगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसलाhttps://www.sachkidunia.com/2020/08/blog-post_83.html
No comments:
Post a Comment