रेवांचल टाइम्स - दिनांक 09/08/20 को चौकी प्रभारी परमनिया उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे ने ग्रामीणों की सहायता से एक पिक अप वाहन MP35GA1086 को पकड़ा है जिसके अंदर 09 नग गाय एवं बछड़ों को ठूंस ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरकर परिवहन किया का रहा था जिसे चौकी प्रभारी के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों एस पी सतना श्री रियाज इकबाल अति पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी थाना प्रभारी उचेहरा श्री के के शर्मा के दिशा निर्देशन में जानवरों को पिक अप वाहन से उतरवाकर उन्हें मुक्त कराया गया एवं आरोपी (1) सुखेन्द्र कोल पिता लक्खू कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम झिंगोदर थाना जसो एवं वाहन चालक (2) अरुण वर्मा पिता बेटी वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सलेहा जिला पन्ना को गिरफ्तार कर उनके पिक अप वाहन MP35GA1086 को जब्त कर चौकी में खड़ा कराया है और आरोपियों के विरूद्ध धारा 11(घ) पशू क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 66/192ए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
IRCTC Indian Railway: अब IRCTC से आधार को वेरिफाई कराना हुआ अनिवार्य, मिलेंगे कई फायदेhttps://www.sachkidunia.com/2020/08/irctc-indian-railway-irctc.html
No comments:
Post a Comment