रेवांचल टाइम्स मंडला थाना निवास का अपराध क्रमांक 095/2020 धारा 454,380 भादवि
गिरफ्तार आरोपी:- अजय कुमार चौधरी पिता मुन्ना लाल चौधरी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बबलिया थाना निवास जिला मण्डला ( म 0 प्र 0 )
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी मदन राय पिता झुन्नीराय उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम बबलिया द्वारा थाना निवास पर सूचना दी गई कि दिनांक 28.08.2020 को फरियादी अपनी पत्नि का ईलाज करवाने के लिये सुबह करीब 10:00 बजे मण्डला गया था । शाम को लगभग 5:00 बजे फरियादी अपने घर वापस लौटा तो देखा कि घर के सामने के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा घर के अंदर के कमरे में लगी एलजी कम्पनी की 52 इंच टीव्ही और फरियादी के घर में गेंहू में छुपा कर रखे 1000 / -रू भी नही थे जो कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निवास पर अपराध कमांक 095/2020 धारा 454,380 भादवि के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवचेना के दौरान थाना प्रभारी निवास निरीक्षक एस०आर० मरावी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने थाने की टीम को अज्ञात आरोपी की तलाश तथा चोरी गये सामान की बरामदगी के लिए लगाया गया। पुलिस द्वारा तलाश के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना निवास पुलिस द्वारा चोरी किये गये सामान के संबंध में संदेही अजय कुमार चौधरी पिता मुन्ना लाल चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बबलिया थाना निवास से पूछताछ की गई । पुलिस की पूछताछ में संदेही आरोपी अजय चौधरी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए फरियादी के घर से ताला तोड़कर टीव्ही तथा नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया गया । थाना निवास पुलिस द्वारा आरोपी अजय चौधरी कि निशानदेही पर फरियादी के घर से चोरी गई एलजी कम्पनी का 52 इंच 02 नग टीव्ही कीमती 1,00000/ -रू ० तथा 02 नग यू पी एस कीमती 5000 / -रू आरोपी के घर ग्राम बबलिया से बरामद किये जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी को रिमाण्ड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निवास निरीक्षक एस० आर० मरावी, उपनिरीक्षक विनय गहरवार , आर 0 530 प्रशांत आवरथी , आर 0 662 स्वरूप मरकाम , महिला आर 0 719 आरती करोपे , प्रआर ० चालक 623 मूरत , थाना निवास की सराहनीय विशेष भूमिका रही ।
Coronavirus Vaccine : इस दिन तैयार हो जाएगी कोरोना वैक्सीन ! देखें पूरी रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment