थाना बम्हनी पुलिस नें 02 जुआंरियों को गिरफ्तार कर अपराध किया दर्ज
रेवांचल टाइम्स - पंजीबद्ध अपराध थाना बम्हनी अपराध क्रमांक 185/2020 धारा 13 जुआ एक्ट गिरफ्तार आरोपीः (1) राहूल पिता रज्जू प्रजापति निवासी वार्ड न. 15, बम्हनी बंजर थाना बम्हनी
(2) आशीष पिता गणेश गुहेरा निवासी वार्ड न. 13, बम्हनी बंजर थाना बम्हनी
मण्डला पुलिस द्वारा जिलें में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों तथा जुए-सट्टे जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाते हुए सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 29.08.2020 को थाना बम्हनी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुगदरा रोड पर सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग जुंआ खेल रहे हैं । सूचना के आधार पर थाना बम्हनी पुलिस द्वारा मुगदरा रोड पर सामुदायिक भवन के पास दबीश देकर मौके पर से जुंआ खेल रहे 02 जुआरियों को पकडा गया । बम्हनी पुलिस द्वारा मौके पर जुँआ खेल रहे आरोपियों राहूल प्रजापति तथा आशीष गुहेरा के कब्जे से ताश के पत्ते तथा नगदी 1130 रुपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपियों के विरुद्ध थाना बम्हनी पर अपराध क्र. 185/2020 धारा 13 जुंआ एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है ।
Sunday, August 30, 2020

जुंए की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment