रेवांचल टाइम्स सिवनी:- सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में 28 एवं 29 अगस्त 2020 को जिले में हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए 80 ग्रामों के 2221 लोगों को शिविरों में ठहराकर उनके लिए पेयजल एवं भोजन सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं वर्तमान में संबंधित ग्राम में स्थिति सामान्य होने पर प्रभावित लोगों को अपने घरों तक सुरक्षित रूप से पहुँचाया जा रहा हैं।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा लोक सुरक्षा की दृष्टि से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को प्रभावित सभी ग्रामों में आगामी तीन दिन के भीतर पेयजल स्रोतों के शुद्धिकरण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए है ।
साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावित ग्रामों के वृहद स्वास्थ सर्वे कर स्वास्थ परीक्षण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी अनुविभागीय (राजस्व)अधिकारियों को सभी प्रकार की जन-धन हानि का आंकलन कर आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि उपलब्ध कराए जाने हेतु समुचित कार्रवाई आगामी 3 दिनों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।इसी तरह पशुओं की जन-धन की हानि सहित टीकाकरण इत्यादि के संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment