रेवांचल टाइम्स अंजनिया अंजनिय चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे के द्वारा बताया गया कि कल तेज बारिश होने से सुबह-सुबह नदी नाले मैं पानी पुल के ऊपर बह रहा है नदी पार ना करे ऐसी सुरक्षा को देखते हुए सिपाही लगाए गए में मटियारी नदी, अंजनिया से रामनगर मार्ग बंद, अहमदपुर स्थित मटियारी नदी, अंजनिया से नरैनी मार्ग बंद, सराईटोला स्थित पुल मटियारी नदी, अंजनिया से हिरदेनगर मार्ग बंद, नारा-गंगोरा मार्ग बंद पुल के ऊपर अधिक पानी होने के कारण रोड पर रस्सी बांधकर लोगों को समझाइश दी जा रही है अधिक पानी होने के कारण पुल क्रश ना करें
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल की खबर
No comments:
Post a Comment