( वर्ष 2017 मैं खेल मैदान एवं विधान सभा स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य का चमरवाही पंचायत मैं किया गया था भूमि पूजन )
रेवांचल टाइम्स नैनपुर - जनता के द्वारा निर्वाचित अपने कहे जाने वाले जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं मंत्री, सासंद, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध होकर समय समय पर विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं को लेकर अपने स्तर से गाँवों की जन हितैषी जन माँगों को ध्यान रख हमैशा तात्पर्य दिखाई देते हैं । वहीं नैनपुर जनपद पंचायत क्षैत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चमरवाही मैं दिनांक 9/1/2017 को केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते , क्षैत्रीय पूर्व विधायक संजू छोटे लाल उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नैनपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य जिम्मेदार जनप्रतिनिधिओ की सारगर्भित भव्य उपस्थिति मैं चमरवाही पंचायत के पोषक गाँव ड़ुड़ुम के नाग पाठ मैं खेल मैदान एवं विधान सभा स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमि पूजन काय॔ क्रम सम्पन्न किया गया । किन्तु एक लम्बे अरसे से एवं वर्ष 2017 मैं किया गया भूमि पूजन को आज दिनांक पर्यन्त निर्माण कार्य के रूप मैं अमली जामा नहीं पहनाया गया । निर्माण कार्य यहाँ पर आरंभ ना होने से ग्राम वासियो एवं क्षैत्रीय जनसमुदाय मैं व्यापक आक्रोश दिखाई दे रहा है।
यहाँ पर पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव शंकर उईके ने मीडिया को बताया कि पंचायत मैं विधान सभा स्तरीय स्टेडियम का भूमि पूजन बड़े ही ताम झाम, उत्साह एवं भारी उम्मीदों के साथ किया गया था जिसमें यहाँ पर बड़े बड़े खेल कूद गतिविधियों का आयोजन होता और ग्रामीण खेल प्रतिभागियो को आगे बढ़ने का सुन्हेरा अवसर प्राप्त होता । खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं निरन्तर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए यह विधान सभा स्तरीय स्टेडियम कारगार साबित होता किन्तु हमारे अपने कहे जाने वाले जनता के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विकास का झुन झुना थमा कर ग्रामीणों के साथ छलावा किये है । वर्ष 2017 मै निर्माण कार्य का तो भूमि पूजन काय॔ क्रम सम्पन्न कर दिया गया लेकिन यहाँ पर आज पर्यन्त निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है । जिससे समूचे क्षैत्र मैं व्यापक आक्रोश दिखाई दे रहा है।
यहाँ की महिला सरपंच श्रीमती ओमवती बाई परते ने बताया कि चमरवाही पंचायत पूर्णतः आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत है यहाँ पर शासन के द्वारा विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं के अंतर्गत पुल पुलिया, सी सी रोड, तलाब , कुआ, शौचालयो , प्रधानमंत्री आवास जैसे बहुतायत निर्माण कार्य समय शीमा के अन्दर पूर्ण किये जा रहे हैं, यहाँ पर मनरेगा योजना अंतर्गत गौ शाला भवन का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया गया है । किन्तु वर्ष 2017 मैं हमारे अपने कहे जाने वाले तमाम जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की सारगर्भित उपस्थिति मैं खेल मैदान एवं विधान सभा स्तरीय स्टेडियम के निर्माण कार्य को लेकर ग्राम ड़ुड़ुम के नाग पाठ मैदान में भूमि पूजन किया गया था जिसे सभी जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर अब आकर्षित नहीं हो रहा है ।पंचायत के द्वारा अनेको बार इस जन हितैषी माँग को लेकर समय समय पर संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क भी स्थापित किया गया किन्तु परिणाम शून्य दिखाई दिया है । ग्रामीणों एवं क्षैत्रीय जनसमुदाय को बड़ी खुसी थी यहाँ पर हो रहे भूमि पूजन से लेकिन यह मात्र भूमि पूजन तक सीमित रहा है । आगे निर्माण कार्य को लेकर कोई भी पहल नहीं की गई ।
ग्राम पंचायत चमरवाही मैं विधान सभा स्तरीय स्टेडियम के बन जाने से युवाओं को आगे बढ़ने का अच्छा अवसर प्राप्त होता किन्तु ऐसा कौन सा कारण है जिसके चलते यहाँ पर आज पर्यन्त इस अति महात्वपूर्ण खेल मैदान एवं विधान सभा स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य को मूर्त रूप नहीं दिया जा रहा है । यह बात ग्रामीणो एवं पंचायत के लोगों को समझ नहीं आ रहा है ।
बहरहाल ग्राम पंचायत चमरवाही मैं जिस उम्मीद एवं जन भावनाओं को ध्यान रख यहाँ पर खेल मैदान एवं विधान सभा स्तरीय स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया था उसे हमारे अपने कहे जाने वाले जनप्रतिनिधियों को आगे आकर पूर्ण करवाना चाहिए ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभागियो को आगे बढ़ने का सुगम और सरल माध्यम प्राप्त हो सके ।
अमेरिका में नस्ली अशांति एक कड़वी सच्चाई है
No comments:
Post a Comment