लगातार बाढ़ से थावर नदी का पुल हुआ जर्जर आवागमन से लग रहा डर
रेवांचल टाइम्स नैनपुर - जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से जहां एक और नदी और नाले उफान पर थे वही लगातार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित होता नजर आया जिलो में फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानो के चेहरे पर भी चिंता नजर आने लगी ही वही नैनपुर अंग्रेजों का जमाने का बना थावर पुल जिसे बुजुर्ग भी कहते है कि हम भी बचपन से देख रहे अब बीतते समय के साथ साथ पूर्णता बूढ़ा हो चला है पिछले बारिश में भी यह पुल जर्जर हो चुका था जिसे रिपेयरिंग कर फिर से चलने लायक बनाया गया लेकिन वर्तमान में हुई ताबातोड़ बारिश और लगातार दो दिन की भयावह बाढ़ से इस में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं जिससे देख के यही लग रहा कि अब थावर का पुल आवागमन के लायक नहीं रह गया है क्योंकि पुल की स्थिति अब बहुत ही खतरनाक ओर दयनीय हो गई है जिसे देखकर यही लगता है कि अगर इस पुल से बड़े और भारी वाहन आएंगे जाएंगे तो इस पुल से बहुत ही जल्दी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है वही बाढ़ उतरने के बाद जो मंजर सामने आया वो है पुल की भयावह स्थिति और बड़े बड़े हादसे वाले गड्ढे जिसे देखकर स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन में तो गड्ढे देखकर लोग पुल पार कर लेंगे लेकिन रात में क्या हाल होंगे इस बातों को हम बयां नहीं कर सकते क्योंकि रात के अंधेरे में और गाड़ी की रोशनी में गड्ढे तो नजर आएंगे लेकिन इन गड्ढों में फिलहाल पानी भरा हुआ है जिससे गड्ढे की गहराई नजर नहीं आएगी जिससे आने वाले समय में कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है वही स्थानीयजन की मांग है कि पुल के गड्ढों को फिलहाल अभी भरवा दिया जाए जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े वही इस पुल से निकलने वाले भारी वाहन व अन्य वाहन चालको का कहना है कि डर डर के हम इस पुल से अपने वाहन निकाल रहे हैं क्योंकि इस पुल को देख कर ही हमें खतरा महसूस हो रहा है नगर के स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से यह निवेदन किया है कि पुल स्थिति को देखते हुए अब थावर नदी को नए पुल की आवश्यकता है जिसे जल्द से जल्द बनाया जाए नैनपुर रेवांचल टाइम्स से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Sunday, August 30, 2020

Home
nainpur
Top
कभी भी बंद हो सकता नैनपुर से नागपुर मार्ग थावर पुल हुआ जर्जर जर्जर आवागमन करने वालो को लग रहा डर
कभी भी बंद हो सकता नैनपुर से नागपुर मार्ग थावर पुल हुआ जर्जर जर्जर आवागमन करने वालो को लग रहा डर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment