रेवांचल टाइम्स अंजनिया मटियारी डैम के गेट खोले जाने से रास्ते में पड़ने वाले नाले बन्द हैं। ग्राम अहमदपुर से रामनगर मार्ग, अहमदपुर से बंजी मार्ग, नारा से गंगोरा मार्ग, जगनाथर से करियागांव मार्ग पर नाले उफान पर होने से मार्ग अवरुद्ध है। स्थानीय पटवारियों , कोटवार को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं।
अब आपको अपना Aadhaar अपडेट कराने के लिए देने होंगे 100 रुपये, UIDAI ने दी कई जानकारियां
No comments:
Post a Comment