रेवांचल टाइम्स - नेशनल हाईवे से लगा मोतीनाला से मवई पहुंच मार्ग निकालता है जो नवनादर से बड़ा पुल फैन जिसमें सबसे बड़ा फैन नदी है जो छोटे पुल होने से आवागमन में आए दिन अवरोध होता है और इस मार्ग से सीधे मवई ब्लॉक का रास्ता है और मोतीनाला क्षेत्र के 48 गांव का मुख्य मार्ग कहलाता है नेशनल हाइवे से सटे हुए ग्राम से मार्ग है जो मवई के लिए निकालता है मोतीनाला और मवई से जोड़ने वाला फैन नदी पर पुल बनाने में दर्जनों गांव ग्रामीणों को फायदा मिलेगा मोतीनाला क्षेत्र से जुड़े लगभग लगभग 48 गांवों को फैन नदी के पुल बन जाने से बहुत बड़ा लाभ मिलेगा आए दिन बारिश के चलते आवागमन अवरुद्ध हो जाते हैं साथ ही ग्रामीण लोगों को बहुत परेशानी होती है इस नदी को पार करके जाना पड़ता है जो गांव बाढ़ में ग्रस्त हो जाते हैं जो है नेवसा ग्राम पंचायत, नरहरगंज ग्राम पंचायत ,लालपुर ग्राम पंचायत, परसेल ग्राम पंचायत, घोटा ग्राम पंचायत , ग्राम पंचायत मझगाँव के लोग मोतीनाला नहीं आ पाते यह रोड नेशनल हाईवे में आकर मिलता है जहाँ पर फैन नदी हैं यहां पर आने में अवरोध उत्पन्न होता है साथ ही करीब 40 गांव का यहां आना जाना रहता है इसमें मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र का ऑफिस मोतीनाला, है सहकारी समिति मर्यादित संस्था का बैंक खलोड़ी है संकुल केंद्र मोतीनाला है संकुल केंद्र शिक्षा केंद्र खलोडी है और बारिश के चलते राहगीरों को भी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है साथ ही ग्रामीण बहुत परेशान रहते हैं और इस क्षेत्र का मेन बाजार( भाई-बहन नाला )में भरता है जिससे आने जाने में बड़ी कठिनाई होता है
(हमारे समाज सेवक )
*लखन नायक *
का कहना है कि मैं लगातार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन को चेन नदी के बड़े पुल निर्माण के लिए लगातार आए दिन अवगत कराया हूं एवं लिखित में जिला कलेक्टर महोदय साथ ही विभाग को भी दिया गया हूं पर इस ओर ध्यान नहीं आकर्षित किया जा रहा है अतः हम सभी लोगों की एक बड़ी मांग है और जन मांग है कि इस समस्या को देखते हुए लगातार आए दिन बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त और प्रभावित होता है इसके चलते फुल बड़ी वाली फैन नदी में निर्माण कराए जाने की जन्मांग है
भाजापा मंडल अध्यक्ष
*दीपक मरावी *
का कहना है कि हमारी भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश में सरकार है केंद्र में सरकार है हम इस मुख्य जन समस्या को देखते हुए इस मुख्य बिंदु और जनता की सबसे बड़ी जन्मांग है कि फैन नदी में बड़ा पुल निर्माण किया जाए इसको मैं पत्र के माध्यम से सभी को अवगत कराऊंगा साथी इस मांग के लिए स्थानीय जिला के सांसद महोदय जी से भी मांग करूँगा जिला कलेक्टर महोदया जी से भी मांग करूँगा
ओर इस बड़ी समस्या को अधिकारियों को भी अवगत कराने का भरशक प्रयासरत हूं
ग्राम पंचायत सरपँच( नेवसा )
*निर्मल सिंह उयके *
का कहना है कि हम लोग बहुत परेशान रहते हैं लगातार रपटा बना हुआ है जिसमें हर एक घंटा बारिश हुई तो पूरा उफान में भर जाता है फैन नदी का पानी और इसमें कई नदियों की छोटी छोटी नदियों का पानी समावेश होकर आता है तो यह नदी बहुत बड़ा नदी कहलाता है और पूरा फैन जंगल से लगा हुआ नदी है इस पर उफान आने पर आवागमन अवरुद्ध हो जाता है हम लोगों का आने -जाने में बड़ा तकलीफ होता है इससे शासन प्रशासन को मैंने भी कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया है फिर भी अभी हमारी मांग नहीं सुनी जा रही है इसलिए हम सब लोग एकजुट एक आवाज होकर के जन्मांग हैं कि इस फैन नदी पर बना पुल बनाने का कार्य किया जाए
No comments:
Post a Comment