इस वर्ष शास.उच्च.माध्य.विधालय गंगेरुआ का हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।परीक्षा में सम्मिलित कुल 172 छात्र/छात्राओ में से 116 छात्र/छात्राओ ने अच्छा प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की,जिसमे प्रथम क्षेणी में 62, द्वतीय क्षेणी में 53 व तृतीय क्षेणी में 01 छात्र सम्मलित है।जबकि 25 छात्र/छात्राओ ने पूरक की पात्रता अर्जित की।इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 68%रहा।विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन करने वालो में कु.हेमांशी/कुंजबिहारी राहंगडाले(95.2%), कु.वैष्णवी/योगेंद्र ठाकरे(93.4%),कु.हिमांशी /देवेंद्र बघेल(93%),कु.ढालेंन्द्री/नेमीचंद नेवारे(92.5%),कु.मेघना/दामोदर दोनारकर(91.25%),कु.शीतल/अनिल राउत(91.7%),ललित/ईश्वरदयाल पटले(90.2%),कु.छाया/महेंद्र बिसेन(90%),कु.दिव्या/रंजन यादव(90%)आदि ने अच्छा प्रदर्शन कर विभिन्न विषयों में विशेष योग्यता अर्जित की हैं।
विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम पर संस्था प्रमुख श्री जी पी अग्रवाल,वरिष्ठ शिक्षक श्री पी सी गोदुडे, श्री एस के चौरसिया,श्रीमति ऊषा साहू,श्री पी सी भलावी,श्री डी गड़पाल,श्री प्रदोष कटरे, श्री एन आर राणा,श्री रितेश कुमार ऐड़े, श्री सन्तोष ठाकुर,श्री रविन्द्र पटले, श्री नरेन्द्र मेश्राम,श्री आनंद जायसवाल, श्री राजदीप भालेकर,श्री प्रिंस ठाकुर,श्री जितेंद्र टेम्हरे, श्री मनोज वाड़ीवा सहित समस्त शिक्षको ने छात्र/छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना कर और अधिक परिश्रम करने की बात कही।पालक शिक्षक संघ से श्री हरेन्द्र पटले, श्री कन्हैयालाल बघेल,श्री आधार सिंह राहंगडाले, श्रीमति अंजना राहंगडाले सरपंच गंगेरुआ, श्री ओमप्रकाश बोकडे,श्री मंगल बोकडे,श्री दामोदर दोनारकर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शाला परिवार व छात्र/छात्राओ को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
Tuesday, July 7, 2020

हमारा विद्यालय गंगेरुआ, परीक्षा परिणाम 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment