महिला बाल विकास विभाग ने जारी किए नंबर
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तलवे से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना महामारी एवं निरंतर लॉकडाउन के चलते प्रदेश के अनेक परिवारों के बच्चो में भी मानसिक तनाव, व्यग्रता आदि समस्या देखने में आ रही हैं एवं बच्चों व उनके अभिभावकों को सलाह एवं परामर्श की आवश्यकता प्रतीत हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. द्वारा पहल करते हुये बच्चों एवं परिवारों को परामर्श देने के लिए प्रत्येक जिले में टेलीफोनिक साइको सोशल हेल्पडेस्क के अंतर्गत मंडला जिले में भी साइको सोशल काउंसलर्स का पैनल गठित किया गया है। गठित पैनल के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी रितेश बघेल मो.नं. 8435309646 एवं प्र.संरक्षण अधिकारी सौरभ पटवा मो.नं. 9893705043, कांउसलर चाईल्ड लाईन शिल्पा चौरसिया मो.नं. 7828225790 तथा टीम मेम्बर चाईल्ड लाईन ज्योति बरमैया मो.नं. 7000623227 को नियुक्त किया गया है। मानसिक तनाव से ग्रसित बच्चों के उचित परामर्श के लिए उक्त नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment