मामला मेढा गांव का है विद्युत लाइन 11000 केवी की है आए दिन लगातार घटना हो रही है विद्युत विभाग की लापरवाही से मवेशी मालिक मल्लू पुषाम 2 मवेशी 1 मवेशी सुखवती सेयाम सुबह 5 बजे की घटना है आये दिन जमगाव के लिए दिया गया कनेक्शन में इस्पार्किंग होती रहती थी ग्रामीणों के बार बार बोलने के बाद भी कोई अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ध्यान नही दिया जाता है ये घटना तार से टूटने के कारण हुई और कनेक्शन आसपास के गांव के लिये दिया गया था यहां पे रोज यहाँ इस्पार्किंग होती थी और रात में स्पस्ट दिखाई भी देता था पर विधुत विभाग को जानकारी देने के बाद भी आज तक कोई सुध लेने नही पहुँचा गॉव के लोग जमगांव, जेतपुरी लूरी, ढेको, सिमरिया, को आये दिन खतरा महसूस होता रहता है शायद बिजली विभाग कोई बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहा है जब कोई इन गाँवो में कोई बड़ी घटना घटेंगी तब जागेगा विभाग।
रेवांचल टाइम हरीश बिंझिया मोतीनाला भाई बहन नाला की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment