नैनपुर - मंडला सिवनी मुख्य मार्ग के बीच से वार्ड क्रमांक 9,8,6 की ओर जाने वाली रेलवे की सड़क मैं बनी पुलिया जोकि विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है । इस पुलिया में हमेशा वाहनों के पलटने की घटनाएं होते रहती है। परंतु आज तक रेलवे प्रशासन के द्वारा उस पुलिया का कोई सुधार कार्य नहीं किया गया।
क्षतिग्रस्त पुलिया में पलटा लोडेड ट्रक- शनिवार लगभग शाम 4:00 बजे के आसपास चावल के बोरे से भरा भारी लोडेड ट्रक जो एफसीआई गोदाम से रेलवे स्टेशन नैनपुर मैं मालगाड़ी की बोगियों मैं लोड करने के लिए आ रहा था। उसी वक्त टर्निंग में क्षतिग्रस्त पुलिया मैं अचानक चावल के बोरों से भरा ट्रक पलट गया ।जिसमें ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर सुरक्षित बच गए उन्हें किसी प्रकार से कुछ नहीं हुआ। आयदिन ये होता ही रहता है
रेलवे प्रशासन की लापरवाही हुई उजागर- रेलवे प्रशासन की लापरवाही आई सामने फिर शनिवार को एक ट्रक पलटा लेकिन घटनास्थल में 1 घंटे तक कोई भी जिम्मेदार रेलवे अधिकारी नहीं पहुंचे। इसके पहले भी वाहनों के पलटने की अनेकों घटनाएं हुई उसके बाद भी रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया जिसका परिणाम आज फिर एक ट्रक पलटा जिसको लेकर नगर में तरह-तरह की आम चर्चा बनी आखिर रेलवे प्रशासन मूकदर्शक आंख बंद कर कैसे बैठा है या फिर किसी की जान लेने का राह देख रहा है ऐसे अब लोगों के द्वारा कहा जा रहा है।
Saturday, May 30, 2020

नैनपुर: रेलवे प्रशासन ध्यान दे, क्षतिग्रस्त पुलिया करवा रही रोज एक्सीडेंट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment