पडरीपानी में गुड्डू एवं रोशन काटते हैं सट्टा पर्ची.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 3, 2023

पडरीपानी में गुड्डू एवं रोशन काटते हैं सट्टा पर्ची..


रेवांचल टाईम्स - नगर से लेकर गांव गाँव तक अबैध कारोबार चल रहा है, वही सूत्रों की माने तो बिजुरी थाना अंतर्गत पडरीपानी मोहल्ले में गुड्डू एवं रोशन नामक व्यक्तियों द्वारा सट्टे का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इन दोनों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्तियों का भी संरक्षण प्राप्त है। पहले बिजुरी क्षेत्र में सिंह एवं अग्रवाल नामक लोगों के द्वारा सट्टे का अवैध कारोबार किया जाता था और उनके कारोबार बंद करने के बाद अब दर्जनों सटोरिया बिजुरी क्षेत्र में पैदा हो चुके हैं। जिनके द्वारा ग्राम्नांचल से लेकर नगर पालिका के सभी वार्डों में अपने-अपने गुर्गो के माध्यम से सट्टा पर्ची कटाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment