थाने के सामने व्यापारी की दुकान से पचास हजार की चोरी,बेखौफ चोर सरेआम दे रहे घटना को अंजाम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 16, 2023

थाने के सामने व्यापारी की दुकान से पचास हजार की चोरी,बेखौफ चोर सरेआम दे रहे घटना को अंजाम


दैनिक रेवांचल टाइम्स - दीपावली पर्व के आते ही अक्सर देखने में आता है की नगर में चोर सक्रिय हो जाते है।पिछले साल भी इसी समय बेखौफ चोरों के द्वारा ट्रेक्टर वाहन से बैटरी पार करने की कई घटनाएं सामने आई।बताया जाता हैं की इस समय नगर में कई स्थानों पर खुलेआम तास पत्तो का खेल भी जमकर खेला जा रहा हैं चोरी की वारदातो को इसी खेल से जोड़ कर देखा जा रहा हैं अभी हाल ही में परडिया में एक ट्रेक्टर वाहन से देर रात अज्ञात चोरों ने बैटरी पार कर दी। वही एक और चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने बजाग थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक हार्डवेयर व्यवसायि की  दुकान से लगभग पचास हजार रुपए नगदी पर  हाथ साफ कर दिए।और तो और व्यापारी की दुकान में रखे जरूरी हिसाब किताब के कागजात,,वाउचर रजिस्टर बगेरह भी जला दिए।जिसकी रिपोर्ट व्यापारी ने बजाग थाने में दर्ज कराई है पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।मामले के अनुसार हार्डवेयर व्यापारी दीपावली के पर्व पर बारह तारीख को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।पर्व के चलते लगातार दो दिनों से दुकान बंद थी।अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया।व्यापारी ने जब पंद्रह तारीख को दुकान खोली तब जाकर दुकान में चोरी हो जाने का पता चला।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 भा द वि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। गौरतलब है की चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है   और  क्षेत्र में जगह जगह भारी पुलिस बल की तैनाती भी है  इसके बावजूद अज्ञात चोरों के द्वारा बेखौफ होकर चोरी की वारदातो को अंजाम देना पुलिस को चुनौती देना जैसा है इस घटना से लोगो के जेहन में एक सवाल और उठ रहा है की जब थाने के नजदीक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है तो और लोग अपने घरों को कैसे सुरक्षित मान कर चले।

No comments:

Post a Comment