रेवांचल टाईम्स - मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत चंद्रविजय महाविद्यालय मैदान में स्वीप कप "युवा महिला क्रिकेट मैच" का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा व जिला नोडल स्वीप सुश्री विमलेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय मैदान में युवा महिला मतदाताओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें स्वीप आइकॉन खिलाड़ी सुश्री रोशनी धुर्व, सुश्री चांदनी आर्मो, सुश्री प्राची श्याम, सुश्री स्वेता श्याम सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ नर्मदा बनाम बुड़नेर की टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें नर्मदा टीम विजेता रही।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज युवा महिला क्रिकेट खिलाडियों के मध्य 8-8 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का शुभारम्भ राष्ट्र गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर आज के मैच में मुख्यातिथि रहे सुश्री वंदना मानिकपुरी और सुश्री ज्योति ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
सभी खिलाडियों ने जिले की मतदाताओं विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की। साथ ही सभी नागरिकों से अपने घर एवं आसपास के मतदाताओं को भी निर्भीक होकर तथा प्रलोभन ने आये बिना विधानसभा निर्वाचन में मतदान अवश्य करने के लिये प्रेरित करने का आव्हान भी किया है।
No comments:
Post a Comment