रेवांचल टाईम्स- किशोरी के पिता ने पुलिस पर लगाया देरी से मामला कायम करने का आरोप नगर पुलिस महिला एवं नाबालिग युवतियों पर होने वाले अपराधो के प्रति कितनी संबेदनसील है इसका जीता जागता उदाहरण तब सामने आया जब दुष्कर्म से पीड़ित एक नाबालिग किशोरी के परिजन लड़की के साथ हुई घटना की रिपोर्ट लिखवाने उसी दिन थाने तो पहुंचे पर उनकी रिपोर्ट लिखने की बजाय उन्हें किसी पुलिस कर्मी और थाने में मौजूद लड़की के गांव के एक व्यक्ति ने आपस में समझौता कर लेने की बात कहकर उन्हें चलता कर दिया। बाद में लड़की के परिजन तीन दिन बीत जाने के बाद अपनी आपबीती की रिपोर्ट लिखाने महिला थाने जिला मुख्यालय डिंडोरी पहुंचे।थाने की महिला अधिकारी को जानकारी लगते ही बजाग थाने में पीड़िता की रिपोर्ट लिखी गई। मामला गंभीर होते हुए भी पुलिस खबर लिखे जाने तक सभी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है पुलिस घटना के अनुसार थानाअंतर्गत समीपी ग्राम विक्रमपुर की एक सोलह वर्षीय नाबालिग किशोरी पंद्रह नवम्बर को साम करीब पांच बजे साइकिल से अपने बुआ की लड़की और चाचा के लड़के के साथ गांव के दूसरे मोहल्ले में आयोजित बिरसामुंडा जयंती का कार्यक्रम देखने जा रहे थे।इसी दौरान रास्ते में अर्टिगा गाड़ी में सवार गांव के चार युवको ने गाड़ी रोककर किशोरी से पूछा की कहा जा रही हो।किशोरी ने कार्यक्रम में जाने की बात बताई तो पूर्व परिचित लडको ने उन्हें वहा तक पहुंचाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया।जिसके बाद लडको ने कार्यक्रम स्थल में गाड़ी न रोककर गाड़ी आगे की तरफ बढ़ा दी लड़कियों के विरोध करने पर गाड़ी को अंदर से लॉक कर तेज आवाज में गाने बजाने लगे ।और मुख्यमार्ग से आमा डोंगरी के जंगल की तरफ ले जाते हुए चलती कार की पिछली सीट में एक युवक अंकित मानिकपुरी ने एक नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।बाद में उन्हें वापस घर के नजदीक छोड़ कर आरोपी भाग गए। किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।उसी दिन रात्रि में परिजन घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे।परंतु उन्हें असंबेदनसील पुलिसिया तंत्र के सामने मायूस होकर बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। किशोरी के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की घटना दिनांक पर जब रिपोर्ट नही लिखी गई तब उन्हे चुनाव के चलते साधन की समस्या होने के कारण तीन दिनों बाद अठारह नवम्बर को डिंडोरी जाना पड़ा।तब जाकर दूसरे दिन उन्नीस नवम्बर को उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई।इस मामले में पुलिस का कहना है की प्रार्थी रिपोर्ट लिखाने आया था परंतु उसने दुष्कर्म की घटना का जिक्र ही नही किया।मामूली लड़ाई झगड़ा की बात ही सामने आई थी आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में भी पुलिस सटीक जानकारी नहीं दे सकी।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूछताछ के लिए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है जिसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा हैं शेष तीन आरोपी समाचार लिखे जाने तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस ने इस मामले में चार आरोपी अंकित मानिकपुरी,रवि मानिकपुरी,ओमप्रकाश यादव,पुष्पेंद्र यादव के विरुद्ध आई पी सी की धारा 366 ए ,376,376 डी,3,4,5(g) पास्को एक्ट एस टी एस सी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इनका कहना है।
घटना दिनांक को इस मामले की रिपोर्ट ही नही आई थी शिकायत प्राप्त होने पर मामला कायम किया गया है आरोपियों की तलाश जारी है।
मोहन धुर्वे टी आई बजाग
No comments:
Post a Comment