रेवांचल टाईम्स - मण्डला नैनपुर के चकोर नदी में बन रहा पुल काफी चर्चाओं में बना हुआ है और ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत से घटिया निर्माण होने की बू आ रही है वही जानकारी के अनुसार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग, जबलपुर मध्यप्रदेश के द्वारा मण्डला जिले के अंतर्गत नैनपुर नगर बाय-पास मार्ग मैं चकोर नदी पर पहुंच मार्ग सहित उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति राशि सड़क 1094.06 लाख रूपये,(पुल निर्माण कार्य हेतु 490 लाख रूपये है) यहां पर संविदाकार एवं निर्माण एजेंसी मेसर्स एल पी बिल्डकांन, भोपाल के द्वारा उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य यहां पर किया जा रहा है, गत दिनों मौका मुआयना के दौरान देखा गया कि यहां पर विभागीय शासकीय अधिकारी एवं कोई भी जिम्मेदार शासकीय तंत्र, तकनीकी अमला मौजूद नहीं पाया गया और ना ही ऐसा कोई मिला जो यह बता सके की यहां पर बन रहे कांक्रेट सीमेंट मसाला का मापदंड क्या है ? साथ ही सीमेंट,रेत, काली डस्ट, गिटृटी की मात्रा एवं पुल मैैं लग रहे लोहे का गेज कितना है ? जैसे अहम जानकारी देने वाला यहां पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला, इससे सहजता के साथ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर निर्माणाधीन पुल कितना घटिया, गुणवत्ता हीन और भ्रष्टाचार से सराबोर, जो शासकीय तंत्र की गैर मौजूदगी में केवल और केवल मजदूरों के भरोसे तैयार किया जा रहा है। नैनपुर नगर बायपास मार्ग मैं चकोर नदी पर बन रहा इस उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य के मौका मुआयना के दौरान यहां पर अनेकों विसंगतियां दिखाई दी, जिसमें सीमेंट कांक्रीट मसाला गुणवत्ता हीन, नाबालिग लड़कों से मजदूरी करवाना,रेत के स्थान पर काली डस्ट का समाला बनाना, बजरी का उपयोग करते देखा गया, इस उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य मैं भारी अनियमितताए, विभागीय पुल निर्माण कार्य की गाइड लाइन और सेतु निर्माण विभाग के ऐसे तमाम तकनीकी निर्देशों की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही है, क्या विभागीय अमला ठेकेदार को यहा पर भ्रष्टाचार और गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य करने की खुली छूट दे दिया है। जिले की स्वैच्छिक समाज सेवी संस्था" जागृति युवा संस्थान" के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा गत दिनों इसकी लिखित सिकायत पूरे साक्ष्यों और प्रमाणिक तथ्यात्मक , फोटो ग्राफ्स, वीडियो सूटिंग,पंच नामा तैयार कर संबंधित मंत्रालय, वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों, एवं राजपाल मध्यप्रदेश शासन को भेजा गया है जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि नैनपुर नगर बायपास मार्ग में चकोर नदी पर निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य मैं खुला भ्रष्टाचार और भारी अनियमितताए की जा रही है इसकी अति शीघ्र उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कर यहा पर भ्रष्टाचार से सराबोर बन रहे पुल निर्माण कार्य शीघ्र रोका जाये और ठेकेदार के खिलाफ अति शीघ्र कार्यवाही की जाये। मण्डला जिले मैं आज पर्यन्त ऐसे घटिया और गुणवत्ता हीन पुल निर्माण कार्य कहीं पर भी नहीं हुआ है,बाल श्रमिक से कार्य करवाया जा रहा है, डस्ट का उपयोग किया जा रहा, सीमेंट कांक्रीट मसाला का कोई भी माप पुस्तिका यहां पर नहीं है, बगैर तकनीकी अमला की उपस्थिति में पुल बनाया जा रहा है।
वही स्थानीय निवासी जनाना चाह रही है कि आखिर इस भ्रष्टाचार से सराबोर पुल निर्माण कार्य को बढ़ावा देने वाला कौन है? एक अहम जांच का विषय बना हुआ है।।
जिला कलेक्टर मण्डला, अधीक्षण यंत्री एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से जन मांग की गई है कि यहां पर भ्रष्टाचार से सराबोर हो रहे पुल निर्माण कार्य की शीघ्र उच्चस्तरीय जांच करवाई जाये।
No comments:
Post a Comment