रिटर्निंग ऑफिसर्स और मतदान दल के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी है कम्यूनिकेशन टीम - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, November 11, 2023

रिटर्निंग ऑफिसर्स और मतदान दल के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी है कम्यूनिकेशन टीम - डॉ. सिडाना




कम्यूनिकेशन टीम की बैठक संपन्न

 

मंडला 11 नवम्बर 2023

                विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आयोजित कम्यूनिकेशन टीम की बैठक सह प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मतदान सामग्री वितरण, मतदान दलों की रवानगी, दलों का मतदान केन्द्रों में पहुंचने, मॉकपोल, मतदान का प्रतिशत सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर अधिकारी तथा मतदान दल के बीच कम्यूनिकेशन टीम एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सूचनाओं का अत्यधिक महत्व होता है। समय पर सूचनाएं प्राप्त कर उन्हें तत्काल संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाना होता है जिससे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

                कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 16 नवंबर को सामग्री वितरण, दलों की रवानगी तथा मतदान दलों का मतदान केन्द्रों में पहुंचने के साथ-साथ मतदान दलों के लिए व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारियां प्राप्त की जाएंगी। इसी प्रकार मतदान दिवस 17 नवंबर को मॉकपोल, सीआरसी, मतदान प्रारंभ, समय-समय पर मतदान प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय पर परिसर में आ चुके कितने मतदाताओं को पर्ची प्रदान की गई आदि की जानकारी देनी होगी। साथ ही मतदान उपरांत मतदान दलों की रवानगी तथा सामग्री वापसी की जानकारी भी कम्यूनिकेशन टीम को एकत्र करनी होगी। कलेक्टर ने कहा कि कम्यूनिकेशन टीम के सभी सदस्य सौंपे गए दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें तथा निर्वाचन कार्य की गोपनीयता बनाए रखें। बैठक में मंडला जिले में कम्यूनिकेशन प्लान के लिए तैयार किए गए ई-मंडला ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सीएल वर्मा, हुनेन्द्र घोरमारे, उपसंचालक कृषि मधु अली सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment