विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना ओमती, बेलबाग, घमापुर हनुमानताल, अधारताल, गोहलपुर के संवेदनशील क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मतदान शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 6-11-23 केा कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना ओमती, बेलबाग, घमापुर, हनुमानताल, अधारताल, गोहलपुर, के संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लेैग मार्च में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक राझी श्री विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश ंिसह राठौर एवं सी.आई.एस.एफ. की 2 कम्पनियों के साथ थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार, थाना प्रभारी बेलबाग श्री प्रवीण कुमार कुम्हरे, थाना प्रभारी घमापुर श्री प्रमोद साहू, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी, थाने के बल के साथ मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च कन्ट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर-बड़ी ओमती- भरतीपुर-छोटी ओमती चौक, के.बी.टेलर्स के आगे तिराहा से राईट मुडकर 100 मीटर आगे शंकर जी के मंदिर के आगे से लैफ्ट मुडकर गुरंदी बाजार होते हुये गलगला चौक, मुमताज बिल्डिंग -फूटाताल चौक- राईट मुडकर लकड़गंज, बेलबाग थाने के सामने से होते हुये घमापुर चौक- बाई का बगीचा, शीतला माई- कांचघर चौक से घमापुर थाने के सामने से होते हुये गोपाल होटल-लैफ्ट मुडकर चंुगी चौक तक-चुगी चौक से कांचघर चौक, शीतला माई मंदिर से दाहिने मुडकर प्रेम सागर चौकी होते हुये भानतलैया, सिंधी कैंप, मंडी मदार टेकरी, बहोरा बाग, रद्दी चौकी, दाहिने मुडकर अधारताल तिराहा, - अधारताल तिराहा से वापस रद्दी चौकी-गोहलपुर थाने के सामने से बाये मुडकर मोतीनाला होते हुये मिलौनीगंज चौक- बाये मुडकर घोडानक्कास, अनवरगंज तिराहा-दुर्गा चौक, बडी खेरमाई मंदिर के सामने से भानतलैया तिराहा-घमापुर चौक-तहसील चौक में समाप्त हुआ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप ंिसह (भा.पु.से.) ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से हो, और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी डर/भय/परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोेग कर सकें, इस हेतु फ्लैग मार्च कराया जा रहा है, इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को संदेश देना है कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
No comments:
Post a Comment