दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी चंद घण्टों के अंदर हुये गिरफ्तार... चाकू और लोहे की रॉड से दोनो भाईयों ने दिया हत्या को अंजाम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 14, 2023

दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी चंद घण्टों के अंदर हुये गिरफ्तार... चाकू और लोहे की रॉड से दोनो भाईयों ने दिया हत्या को अंजाम

 



रेवांचल टाईम्स - शहडोल, चांदनी चौक शहडोल में आपसी विवाद को लेकर सचिन और शेखर मोझरकर दोनो भाईयों ने मिलकर सीनू लक्ष्मण एवं रिजवान की चाकू, बेस बॉल एवं रॉड से मारकर हत्या कर दी। नशे की हालत में आपसी रंजिस के इस विवाद में रिजवान की मौके पर की मृत्यु हो गई तथा सीनू लक्ष्मण को जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


घटना का विवरण दिनांक 13.11.2023 को फरियादी शिबू लक्ष्मण, आशीष उर्फ सोनू जायसवाल एवं अमित कुमार लोधी के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.11.2023 की रात्रि 11 बजे


दरभंगा चौक कन्हैया टेलर की दुकान के सामने सचिन मोझरकर का विवाद सीनू एवं रिजवान से हुआ था। दोनों पक्ष पूर्व से एक दूसरे से अच्छी तरह से परिचित थे। मामला शांत होने के उपरांत दोनों पक्ष वहां से चले गए थे। अब तक की प्राप्त जानकारी


के अनुसार दिनांक 13.11.2023 की रात्रि लगभग 01.30 बजे आरोपी पक्ष एवं मृतक पक्ष के बीच फोन पर गाली-गलौज भरा विवाद हुआ जिसके थोड़ी देर बाद रिजवान,


सीनू लक्ष्मण, आशीष जायसवाल एवं अमित लोधी सभी चांदनी चौक के पास सचिन मोझरकर के घर के सामने पहुंच गये और उससे वाद-विवाद करने लगे। इसी बीच विवाद बढ़ गया और सचिन मोझरकर ने एक लोहे का एंगल लाकर एवं सीनू लक्ष्मण ने बेस बाल का चैट लाकर आपस में लड़ने लगे तभी शेखर मोझरकर ने अपने घर से चाकू लाकर पहले सीनू लक्ष्मण सीने एवं पीठ पर मारा, जिससे वह वहीं गिर गया। उसके बाद शेखर


और सचिन ने रिजवान को एंगल एवं चाकू से रिजवान की गर्दन एवं सिर पर मारा जिससे उसकी है। वहीं पर मृत्यु हो गई। इसके बाद दोनों भाईयों ने अमित और शिबू को घेरने का प्रयास किया जिससे वो वहां से भाग निकले। सीनू को जिला अस्पताल लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल सचिन मोझरकर एवं शेखर मोझरकर के विरूद्ध थाना कोतवाली शहडोल में धारा 302, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में


लिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गए एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी. सी. सागर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 30,000 रूपये ईनाम की उद्घोषणा की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों सचिन मोझरकर एवं शेखर मोझरकर को घटना के कुछ ही समय के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के आरोपियों के विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही


आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक रावेन्द्र तिवारी, उनि ब्रजेन्द्र मिश्रा, उमाशंकर चतुर्वेदी, माधव सिंह, सउनि रजनीश तिवारी, रामराज पांडे, राकेश बागरी, सुरेश अहिरवार, कन्हैया लाल, प्र. आर. मायाराम, महेन्द्र पाल समेत अन्य पुलिसकर्मी एवं सायबर सेल से आर. सत्यप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment