रेलवे की लापरवाही के चलते खुले टैंक पर गिर रहे मुख बधिर जानवर.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 7, 2023

रेलवे की लापरवाही के चलते खुले टैंक पर गिर रहे मुख बधिर जानवर..

 रेलवे की लापरवाही के चलते खुले टैंक पर गिर रहे मुख बधिर जानवर..




रेवांचल टाईम्स - मंडला नैनपुर में रेल विभाग की लापरवाही से आये दिन हो रही है दुघर्टन, परिवर्तन के साथ रेलवे के बहुत से आवासीय क्वार्टर को रेलवे के द्वारा डिस्मेंटल कर दिया गया किंतु रेलवे के द्वारा जिन ठेकेदारों को यह काम सौपा गया उनके द्वारा क्वार्टर को तो डिस्मेंटल कर जमी दोज कर दिया गया किंतु उसमें बने हुए सेफ्टी टैंक को नहीं बंद किया गया जिसके चलते उन खुले हुए डक्कनों  में मवेशियों को गिरते हुए देखा जा रहा है आज इसी के चलते हैं वार्ड क्रमांक 9 सेवा नगर में खुले हुए सेफ्टी टैंक में एक गाय जा गिरी समाज सेवायों के अथक प्रयास से जेसीबी मशीन बुला स्वयं के व्यय से मवेशी को निकाल कर उसकी जीवन रक्षा की गई इसके पूर्व में भी समाजसेवियों के द्वारा इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों को की जा चुकी है लेकिन आज तक इन सेफ्टी टैक को ना पूरा गया ना इसे बंद किया गया आने वाले समय में फिर यह घटना ना घटित हो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment