मंडला 7 नवंबर 2023
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए खनिज साधन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहियों की जा रही हैं। जिले की थाना कोतवाली मंडला तथा पुलिस चौंकी पिंडरई के अंतर्गत पिछले 3 दिनों में 2 ट्रेक्टर सहित 4 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त किए गए वाहनों में बिना नंबर के ट्रेक्टर इंजन ई 3716237 मय ट्राली क्रमांक एमपी 51 एए 1917 तथा बिना नंबर के ट्रेक्टर इंजन नं. ई 3720408 को जब्त किया गया है। इसी प्रकार डम्फर क्रमांक एमपी 51 जी 0286, वाहन 709 क्रमांक एमपी 51 जी 0568 को भी अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। संबंधित वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में मध्यप्रदेश खनिज नियम अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण 2022 के तहत कलेक्टर न्यायालय को प्रेषित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment