दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर म.प्र. विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर जबलपुर में आर्ट - क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने मनमोहक कलाकृतियां बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आर्ट - क्राफ्ट कला प्रदर्शनी का शुभारंभ शाला अध्यक्षा डॉ. श्रीमती अंजना तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के द्वारा किया गया कला प्रदर्शनी में शाला के विद्यार्थियों द्वारा 109 उत्कृष्ट कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें पूजा की थाली सजावट, कलश सज्जा, दिया सजावट, फ्लावर पॉट स्टैंड, डिस्पोजेबल आयटम द्वारा झूमर, आइस्क्रीम स्टीक हाउस मूर्ति कला, रंगोली आदि की प्रस्तुति रही कलाकृतियों को आमंत्रित अतिथियों व अभिभावको द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा डॉ. (श्रीमति) अंजना तिवारी, शाला प्रबंधन समिति व महिला मंडल कार्यकारिणी से डॉ श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती सुजाता सिंह, श्रीमती प्रतिभा पाणी, श्रीमती कविता निगम, श्रीमती फरहत परवीन व श्रीमती जयश्री मुलमुले उपस्थित रही।
शाला प्राचार्या श्रीमती शशिकिरण श्रीवास्तव के मागदर्शन व आर्ट - क्राफ्ट प्रभारी शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों से छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक कलाकृतियाँ बनायी गयी।
कला प्रदर्शनी के परिणाम इस प्रकार रहे हैः-अंग्रेजी माध्यम
दीप स्टैंड (ग्यारहवी) प्रथम - दुर्गेश राऊन , द्वितीय - माहि धूरिया, तृतीय - आरफा खान रंगरेज ,
कागज की कलाकृतियाँ (नवमी + दसवी) में प्रथम - अभय अहिरवार ,
द्वितीय - वरदान काछी , तृतीय - वैष्णवी शर्मा रही।
पूजा थाली डेकोरेशन (सातवीं एवं आठवी) में अंशुल कौल प्रथम,
वैष्णवी बाल्मिक द्वितीय एवं
तृतीय - शुभि चौबे रहीं।
ग्रीटिंग कार्ड (पहली और दूसरी) में
प्रथम - राधिका पटेल प्रथम रही जबकि आयशा साहू द्वितीय एवं सांभवी कुशवाहा तृतीय रहीं।
आइस्क्रीम स्टिक (चौथी और तीसरी) में प्रथम स्थान पर भावेश वर्मा
द्वितीय स्थान पर रिद्धिमा ठाकुर एवं
तृतीय स्थान पर समृद्धि बोरिया रही।
स्टोन आर्ट (पाँचवीं और
छठवीं) वर्ग में
प्रथम स्थान पर कनक पटनिया
द्वितीय स्थान पर अदिती चौधरी एवं
तृतीय स्थान पर अक्ष चौधरी आयी।
प्रायमरी हिन्दी माध्यम वर्ग की
दिया सजावट (पहली , दूसरी व तीसरी) कक्षाओं की श्रेणी में
प्रथम - हार्दिक कुशवाहा
द्वितीय - अनमोल रैकवार
तृतीय - अमन कुशवाहा रही।
कलश सज्जा (चौथी और पाँचवीं कक्षा वर्ग)
प्रथम - समक्ष सौंधिया
द्वितीय - कार्तिक पटेल एवं
तृतीय - दिव्या बर्मन रहे।
वॉल हेंगिंग (छठवी + सातवीं) वर्ग में
प्रथम - कार्तिक शर्मा,
द्वितीय - सुहानी सेन एवं
तृतीय - रानी सैलार,
मूर्ति कला (ग्यारहवी और बारहवी)श्रेणी में
प्रथम - सृष्टि पटेल,
द्वितीय - उज्जवल प्रजापति एवं
तृतीय संयुक्त रुप से रविता यादव आदित्य यादव रहे।
रंगोली प्रतियोगिता (आठवी) में
प्रथम सौम्या समुन्द्रे,
द्वितीय ,अर्पित सेन एवं
तृतीय नितिन केवट,
झूमर (नवमी और दसवी) वर्ग में
प्रथम - गगन साहू,
द्वितीय - अंजलि कुशवाहा एवं
तृतीय कौशिक सोनी रही।
आर्ट - क्राफ्ट कला प्रदर्शनी में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment