जल संरक्षण के नाम पर घोर मनमानी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, November 11, 2023

जल संरक्षण के नाम पर घोर मनमानी...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला, जल संरक्षण के लिये सही प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में खासकर मण्डला जिले में इस विषय पर परिणामकारी कार्य नहीं किये जा रहे हैं। प्रत्येक ग्रामों व शहरों में नियमित रूप से जलसंरक्षण के कार्य करने के लिये विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। काफी लम्बे समय पहले हेण्डपम्पों के सामने गड्डे खोदे गये थे उनमें बोल्डर और रेत तक नहीं भरे गये हैं। इसके अलावा पहाडिय़ों में ट्रेंचिंग व बोल्डर बंडिंग का काम सहित तमाम तरह के काम जल संरक्षण के लिये नहीं किये जा रहे हैं। जनापेक्षा है तेजी के साथ जल संरक्षण कार्य किये जायें।

No comments:

Post a Comment