रेवांचल टाईम्स - मण्डला, जिले के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षकों को स्थायी रूप से पदस्थ नहीं किया जा रहा है। मप्र में सरकारी स्कूलों में पिछले शिक्षा सत्रों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को स्कूल में पदस्थ करने की कार्यवाही आखिरकार कब की जायेगी। अब हर कोई सवाल कर रहा है। एक तरफ शिक्षकों की भर्ती हो रही है तो दूसरी तरफ अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हो रहा है काफी लम्बे समय तक इनसे काम करा लिया गया है और इन्हें स्थायी रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह साक्षर भारत मिशन के पे्ररक भी परेशान हैं। इन्हें भी रोजगार नहीं दिया जा रहा है। साक्षरता की योजना बंद करके इन्हें बेरोजगार कर दिया गया है। काफी लम्बे समय तक इनसे भी काम कराया गया अब इनसे कोई काम नहीं कराया जा रहा है। अनेक लोगों की मांग है कि इन्हें भी स्थायी रूप से साक्षरता की योजना के अलावा अन्य योजनाओं के अंतर्गत काम दिया जाये ताकि इनकी बेरोजगारी दूर हो सके। अतिथि शिक्षक और प्रेरक लगातार आंदोलन कर सरकार से मांग कर रहे हैं सोशल मीडिया व सभी मीडिया में इनकी मांग प्रमुखता से प्रसारित हो रही है। इसके बाद भी सरकार की उदासीनता इनका आक्रोश बढ़ा रही है। जनापेक्षा है इन्हें शीघ्र ही नियमित कर रोजगार दिया जाये।
Saturday, November 11, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
छीन लिया अतिथि शिक्षकों, प्रेरकों से रोजगार .लगातार कर रहे आंदोलन व मांग, बेहोशी में जवाबदार
छीन लिया अतिथि शिक्षकों, प्रेरकों से रोजगार .लगातार कर रहे आंदोलन व मांग, बेहोशी में जवाबदार
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment