मंडला 15 नवम्बर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 17 नवम्बर को जिले में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन के तहत् स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। मतदान हमारा अधिकार के साथ-साथ दायित्व भी है, इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने घर से निकलकर नजदीकि मतदान केन्द्र में अपना मत अवश्य देना है। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक का नियत किया गया है। मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment