नगर परिषद से लेकर ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरुक अभियान,के साथ जिला पंचायत अधिकारी ने किया निरिक्षण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 2, 2023

नगर परिषद से लेकर ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरुक अभियान,के साथ जिला पंचायत अधिकारी ने किया निरिक्षण

 




सिहोरा।

जबलपुर जिले की सीमा से लगे हुए ग्रामीणों में मंगलवार को जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने मतदाता जागरुक अभियान के साथ साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाये गये पिंक पोलिग बूथ व मतदान केन्द्र  का निरिक्षण किया । 

सिहोरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य जिला प्रशासन व निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चलाये जा रहे मतदाता जागरुक अभियान के तहत मंगलवार को अपर जिलाधिकारी श्रीमती जयति सिंह जिला पंचायात मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने गाधी ग्राम बुढ़ागर में बने माध्यमिक शाला मतदान केंन्द्र का निरिक्षण किया । साथ ही गोसलपुर के क्षेत्रों में बने पिंक बूथ के साथ साथ मतदाता केंद्र कन्या शाला का भी निरिक्षण किया । वही उपस्थित लोगों की मौजूदगी में मतदाता जागरुक अभियान में सह भागी बनी ।

इस जागरुक अभियान के तहत सिहोरा नगर पालिका परिषद के कुर्रे सड़क मार्ग पर बनी मण्डी में दोपहर 3 बजे से सभी ग्रामीण क्षेत्रों के ए बी एम, बी एम व बी एल ओ के साथ साथ ब्लाक प्रमुख अधिकारियो की उपस्थिति में मतदाता जागरुक अभियान व मतदाता केंद्रों की उचित व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए इन सभी को अवगत कराया ।

मतदान केन्द्रों की व्यवस्था व जागरुक करने अभियान के तहत उपस्थित- जिला प्रशासन अपर कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह जिला पंचायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी,सिहोरा जनपद पंचायत कार्यपालक अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, खण्ड पंचायत अधिकारी राम चरण पटेल,ए बी एम श्रीमती आरती सोनी,बी एम रामनरेश राठौर के साथ साथ ब्लाक प्रमुख अधिकारियो व समस्त जनपद पंचायत की उपस्थित में किया गया । इस दौरान उन्होंने सिहोरा के कन्या शाला में बने मतदान केंन्द्र का भी  निरीक्षण किया ।

No comments:

Post a Comment