विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंडला जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडला पुलिस टीम एवं सीएपीएफ के द्वारा किया गया फ्लैग मार्च - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, November 11, 2023

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंडला जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडला पुलिस टीम एवं सीएपीएफ के द्वारा किया गया फ्लैग मार्च



रेवांचल टाईम्स - मंडला आगामी विधानसभा चुनाव को जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा फेलेक मार्च निकाला जा रहा हैं वही आपका वोट आपका अधिकार है तो आए और अपनी जिम्मेदारी निभाएं 𝟭𝟳 नवंबर को मतदान करने जरूर जाएं

विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा आम निर्वाचन के तहत मंडला पुलिस के समस्त थाना एवं चौकियों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा  रहा है। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनता से संवाद कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई, मतदाता स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस हेतु समुचित प्रबंध किये गए है। आपका वोट आपका अधिकार है तो आए और अपनी जिम्मेदारी निभाएं 𝟭𝟳 नवंबर को मतदान करने जरूर जाएं। साथ ही पुलिस द्वारा लोगो से यह अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को दें।


इन थानों में किया गया फ्लैग मार्च-

थाना मोतीनाला  आज दिनांक 11. 11. 2023 को थाना मोतीनाला पुलिस एवं सीआरपीएफ के शसस्त्र जवानों द्वारा थाना मोतीनाला अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे गावों   में फ्लेग मार्च किया गया उपरोक्त ग्रामों के लोगों से चर्चा कर 17 नवंबर को स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर मतदान करने को कहा गया। 

थाना मवई में साप्ताहिक बाजार एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमतीला, सुनहेरा, रहटाखेरो में मवई पुलिस एवं सीआरपीएफ द्वारा मार्च किया गया। 

थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सेमरखपा, जंतीपुर, बिनेका, छोटी खेरी, स्वामी सीताराम वार्ड, ईलाही चोक, पड़ाव, चिलमन चोक,बस स्टैंड, लालीपुर, बेगा बेगी चौराहा में सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च किया गया। 

थाना टिकरिया  अंतर्गत गांव माढ़ोगढ़, रतनपुर चौकी, पोतला, मझगांव, बम्हनी ग्राम में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में थाना टिकरिया पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान उपस्थित रहा।

थाना घुघरी आज दिनांक 11/11/2023 को थाना घुघरी तथा चौकी सलवाह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाटन, सलवाह, अहमदपुर, साहूटोला, कुसमी, भानपुर में फ़्लैग मार्च किया गया जिसमे थाना प्रभारी घुघरी, चौकी प्रभारी सलवाह अपने बल के साथ तथा सीआरपीएफ का बल शामिल रहा। 

थाना बिछिया  में ग्राम औरई एवं में सीआरपीएफ के बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। 

थाना बम्हनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमगढी, चिरईडोंगरी, बम्हनी कस्बा, लफरा, ककैया, घटिया, जहरमऊ एवं चौकी अंजनिया क्षेत्रान्तर्गत मार्च किया गया। 

थाना नैनपुर एवं चौकी पिंडरई अंतर्गत गावों में भी किया गया मार्च।

No comments:

Post a Comment