नैनपुर पुलिस ने वार्ड क्रमांक 10 से जप्त किया गंज एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्यवाही... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, November 1, 2023

नैनपुर पुलिस ने वार्ड क्रमांक 10 से जप्त किया गंज एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्यवाही...


रेवांचल टाईम्स - मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इसी के परिपालन में नैनपुर पुलिस के द्वारा नैनपुर के वार्ड क्रमांक 10 में गांजा विक्रय करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जहां मकबरी की सूचना के आधार पर नैनपुर पुलिस ने वार्ड क्रमांक 10 निवासी यसोदा उर्फ रानू जेवर के घर पर दविश देते हुए 587 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत लगभग ₹6000 जप्त कर एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत कार्रवाई की है फिलहाल नैनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को जमानत पर रिहा किया है।

No comments:

Post a Comment