थाना मवई पुलिस ने 03 स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार, दो स्थाई वारंटी 10 वर्ष पुराने प्रकरण में एवं 01 वारंटी वर्ष 2022 के प्रकरण में... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, November 1, 2023

थाना मवई पुलिस ने 03 स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार, दो स्थाई वारंटी 10 वर्ष पुराने प्रकरण में एवं 01 वारंटी वर्ष 2022 के प्रकरण में...

 


रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, स्थाई वारंटी तथा गिरफ्तारी वारंटी की तामिली हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एस.डी.ओ.पी. बिछिया के मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये स्थाई वारंटी तथा गिरफ्तारी वारंटी की तामिली हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिसोदिया द्वारा टीम बनाई गयी। दिनाँक 31/10/23 को थाना प्रभारी मवई द्वारा अपनी टीम जिसमें सउनि योगेश मरावी, सउनि अनिल बिसेन, आर. राकेश, आर.अनूप, आर. धीरेन्द्र, आर. रामकुमार को शामिल कर प्रकरण क्रमांक 1721/14 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 16, 18, 27, 31,32,50,51 में माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय बिछिया द्वारा जारी दस वर्ष पुराना स्थाई वारंटी पंछुसिंह पिता मत्थू एवं मंगलसिंह पिता सवनू निवासी ग्राम साजाटोला पोस्ट बैजलपुर थाना तरेगांव जिला कबीरधाम छ.ग. एवं प्रकरण क्रमांक 43/22 धारा 279,337,338, ता. हि. 146/196, 130/177(3) मो. व्ही. एक्ट में स्थाई वारंटी डुमारसिंह पिता दीपसिंह उड़के निवासी सुरपाटी थाना खटिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment