दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कान्हा टायगर रिजर्व, मण्डला द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह वर्ष 2023 का आयोजन दिनांक 01.10.2023 से 07.10.2023 तक आयोजित किया जा रहा है। सामान्य जनों में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण राज्य में एक पर्व के रूप में मनाए जाने वाला कार्यक्रम 01 अक्टूबर से आरंभ होकर 07 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसी क्रम में दिनांक 03.10.2023 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यालय के प्रांगण में किया गया हैं। श्री एन. एस. यादव, सयुक्त संचालक, बफर जोन, एवं श्री पुनीत गोयल उप संचालक कोर जोन कान्हा टायगर रिजर्व, मण्डला द्वारा प्रतियोगी विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं, एवं अभिभावका शिक्षको, को वन्यप्राणी संरक्षण के महत्व तथा वन्यप्राणियों के प्रति कर्तव्य के विषय में छात्र/छात्राओं का अवगत कराया गया। विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं, अभिभावका,े शिक्षको का आभार व्यक्त किया तथा वन एंव वन्यप्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण में सहयोग की अपील की।
No comments:
Post a Comment