शासकीय महाविद्यालय अंजनिया द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 26, 2023

शासकीय महाविद्यालय अंजनिया द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान




 दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां ग्राम पंचायत अंजनिया के मतदान केन्द्रों में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डाँ नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय स्वीप प्रभारी डाँ विजय मौर्य ,कैम्पस एम्बेसडर ओमप्रकाश झारिया, अनामिका चन्दौल के नेतृत्व में किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। महाविद्यालय स्टाफ  से डाँ. घनश्याम झारिया, डाँ. गरिमा छाबड़ा, डाँ. शोभना पटेल, विजित मेश्राम, संदीप चौरसिया का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment