वनग्राम खम्हेरा में ग्रामीणों को दिलाई गई मतदान करने की शपथ.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 18, 2023

वनग्राम खम्हेरा में ग्रामीणों को दिलाई गई मतदान करने की शपथ..


दैनिक रेवांचल टाइम्स  - जनपद पंचायत बाजाक की ग्राम पंचायत खम्हेरा में आगामी विधानसभा चुनाव 2023  के मद्देनजर स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ सैकड़ों    स्थानीय ग्रामीणों ने लोकतंत्र के महापर्व पर सत्रह नवंबर को मतदान करने की शपथ ली ।तत्पश्चात एकजुट होकर ग्राम का भ्रमण करते हुए मतदान करने हेतु सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो के नारे लगाकर मतदान करने की अपील की। इस आयोजन के अवसर पर ग्राम के महिला एवं पुरषों में मतदाताओं को जागरूक करने के प्रति अपार उत्साह नजर आ रहा था ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव के द्वारा  कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को  चुनाव में मतदान का महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। तथा मतदान के लिए प्रेरित किया गया एवं मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम के दौरान अस्सी वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं एवं अठारह वर्ष के नए मतदाताओं से भी अपना अमूल्य वोट देने की अपील की गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच कौशल्या कुशराम ,सचिव हरिराम मरावी,रोज. सहा. चैन सिंह,आगनवाड़ी की कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका, समेत ग्रामीणजन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment