अग्रसेन जयंती धूमधाम से हुई सम्पन्न... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 20, 2023

अग्रसेन जयंती धूमधाम से हुई सम्पन्न...

रेवांचल टाईम्स - मण्डला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी देवेंद्र अग्रवाल अनमोल अग्रवाल को समाज के सक्रिय सदस्य अमित अग्रवाल भोलू ने अनमोल को बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अग्रसेन महाराज की जयंती भव्यरूप से मनाई गई जिसमें पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। आठ दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों की दौड़, बोरा दौड़, स्लो साइकिल, चित्रकला, सामान्य ज्ञान महिलाओं की सुडोकु मेहदी लगाओ, गणेश जी सजाओ गरबा पुरूषों मे स्लो बाइक,स्कूटर पहेली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रमों में स्वादिष्ट व्यंजनों में अग्रसेन मेला महाराज जी का भोजन स्वरूप प्रसाद समस्त अग्रबंधुओं के द्वारा ग्रहण किया गया। अग्रसेन जयंती के दिन प्रातः 10 बजे से विशाल वाहन रैली नवीन प्रेस से आंरभ होकर नगर भ्रमण करती हुई श्री अग्रसेन चौक में समाप्त हुई। शाम 7 बजे महाराज जी कि महाआरती अग्रसेन चौक में सम्पन्न हुई, प्रसाद वितरण एवं भण्डारा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी कार्यक्रमों में अगबंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया ।

No comments:

Post a Comment