आटो और लोडिंग वाहनों में ओवरलोडिंग कर ढोई जा रहीं सवारियां - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 20, 2023

आटो और लोडिंग वाहनों में ओवरलोडिंग कर ढोई जा रहीं सवारियां


दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया शहर में सवारियों को ढोने के लिए लोडिंग ऑटो और बोलेरे पीकप वाहन चलते हैं। इन वाहनों की फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालत यह है कि बिना फिटनेस के ली सड़कों पर दौड़ रहे मैजिक वाहनों में सवारी भी ठूस-ठूस कर भरी जा रही है। ओवर लोडिंग सवारियों के के कारण कभी भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है। वहीं इन वाहनों में सवारियों से मनमाना किराया भी वसूला जा रहा इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में सवारियों को लाने ले जाने का काम कर रहे मैजिक वाहनों  व आटो की अंधी रफ्तार पर किसी का ध्यान नहीं है। मैजिक  वाहन व आटो  शहर के चौराहा और बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं। यहां से क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में सवारी ढोने का काम निरंतर जारी है। इन वाहनों के फिटनेस की जांच पिछले कई दिनों से नहीं की गई है। इतना ही नहीं इन मैजिक वाहनों व आटो  ब बोलेरे पिकअप में सवारियों को क्षमता से अधिक भरा जा रहा है। मैजिक वाहनों में भी लोगों ठूस-ठूस कर भरा जा रहा है। ऐसे में ओवर लोडिंग के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता 

यहां है ज्यादा लापरवाही

शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले ऑटो चालक लापरवाही बरतते हैं। क्योंकि यह एक बार में ही ज्यादा से ज्यादा सवारियां ले जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रोड भी उबड़-खाबड़ होते हैं जहां हादसा होने की संभावना ज्यादा रहती है।

No comments:

Post a Comment