जिला चिकित्सालय मंडला में “स्वागतम लक्ष्मी” किट का वितरण हुआ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 7, 2023

जिला चिकित्सालय मंडला में “स्वागतम लक्ष्मी” किट का वितरण हुआ

 




 

मंडला 7 अक्टूबर 2023

                जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मण्डला के मार्गदर्शन में ज़िला चिकित्सालय मंडला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओयोजना अंतर्गत नवजात बालिकाओं के जन्म के अवसर पर सभी प्रसूताओं को स्वागतम लक्ष्मीकिट का वितरण किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, दवाओं का सेवन एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी के द्वारा बालिका जन्म को एक उत्सव के रूप में मनाने एवं बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने पर विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान पर्यवेक्षक प्रीति झरिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रसूति वार्ड का स्टॉफ भी उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment