मंडला 7 अक्टूबर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का सुचारू रूप से संचालन कराने के लिए जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश या निर्वाचन कार्य से मुक्ति हेतु विभाग प्रमुख अपनी स्पष्ट टीम सहित नोटशीट के माध्यम से अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंडला को प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी सीधे निर्वाचन कार्यालय मंडला को आवेदन प्रस्तुत नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment