पुलिस शहीद दिवस का हुआ आयोजन, यूनिफॉर्म फोर्स ने दी सलामी शहीद जवानों को अर्पित की पुष्पांजलि - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 21, 2023

पुलिस शहीद दिवस का हुआ आयोजन, यूनिफॉर्म फोर्स ने दी सलामी शहीद जवानों को अर्पित की पुष्पांजलि



दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी देश सेवा और कानून के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की याद में शनिवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक परिसर में पुलिस शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान यूनिफॉर्म फ़ोर्स ने अमर शहीद जवानों को सलामी देकर शस्त्र उल्टे कर जवानों के बलिदान पर शोक शस्त्र पेश किया। इसके पूर्व पुलिस कप्तान संजीव सिंहा ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपनी जान न्यौछावर  करने वाले 188 शहीदों के नामों का वाचन कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सम्मान किया। जिला डिण्‍डौरी से शहीद धीरज मरावी निवासी बीजापुरी थाना समनापुर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद जवान  के परिवारजन  को भी आमंत्रित किया गया एवं  उनके परिजनों का भी सम्मान किया गया। 


गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 में पूर्वी भारत के लद्दाख क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र में गश्त कर रही भारतीय पैरा मिलेट्री फोर्स की टुकड़ी पर पड़ोसी मुल्क की फौज ने पीछे से कायराना हमला कर दिया था इस मुठभेड़ में भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान साल भर में अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल को बल की शहादत को सलामी देकर सम्मान प्रदान दिया जाता है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उपपुलिस महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, कलेक्टर विकास मिश्रा,पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा,ADM सरोधन सिंह,CEO जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह,ASP जगन्नाथ मरकाम,RI मनोरमा बघेल, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल,MTO मलखान सिंह, होमगार्ड अधिकारी एवं समस्‍त थाना/चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिस बल ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment