अब तक 5 लाख 72 हजार 190 रूपए तथा 4849 लीटर शराब जब्त स्थैतिक निगरानी एवं फ्लांइग स्कॉट द्वारा की गई कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 21, 2023

अब तक 5 लाख 72 हजार 190 रूपए तथा 4849 लीटर शराब जब्त स्थैतिक निगरानी एवं फ्लांइग स्कॉट द्वारा की गई कार्यवाही

 




 

मंडला 21 अक्टूबर 2023

                प्रदेश में 9 अक्टूबर 2023 से लागू हुई आदर्श आचरण संहिता के बाद सक्रिय हुई जिला कम्लेंट सेल एवं सी-विजिल कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बिछिया में 09 फलांइग स्कॉड (एफएसटी) की टीम और 9 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की टीम गठित की गई है, विधानसभा क्षेत्र निवास के अंतर्गत 9 फलांइग स्कॉड (एफएसटी) की टीम और 09 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की टीम गठित की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मंडला में भी 09 फलांइग स्कॉड (एफएसटी) की टीम और 09 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की टीम गठित की गई है, जो कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर व चेक पोस्ट के माध्यम से निरीक्षण एवं निगरानी का कार्य कर रही है। चेकपोस्टों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी का कार्य कराया जा रहा है। जिले में अब तक सी-विजिल मोबाईल ऐप के माध्यम से एफएसटी टीम द्वारा 20 से अधिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से सबंधित कार्यवाहियाँ की गई हैं। जिले में अब तक एफएसटी टीम एवं आबकारी विभाग द्वारा राशि 5 लाख 72 हजार 190 रूपये की 4849 लीटर शराब जब्त की गई है, बिछिया तथा मंडला एसएसटी टीम द्वारा 3 लाख 94 हजार 500 रूपये नगद संदिग्ध व्यक्तियों से जांच के दौरान जब्त किया गया है तथा 20 हजार रूपये ड्रग्स एवं एक लाख चौतीस हजार की राशि की अन्य सामाग्रियां जब्त की जाकर कार्यवाही की जा रही है। बिछिया विधानसभा अंतर्गत 2 आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन करने पर (पोस्टर, बैनर से संबंधित) की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है जिसमें कार्यवाही जारी है।

No comments:

Post a Comment