दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला अजनियां वर्तमान में दुर्गोत्सव पर्व को शांतिपूर्ण मनाने व विधान सभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मंडला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर द्वारा अवैध कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करने व शांति भग करने के सूचना पर तत्काल करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त तारतम्य में आज दिनाँक 23/10/2023 को ग्राम बोकर से सूचना मिली कि दुर्गेश भांवरे गाँधी चौक बोकर में अवैध रूप से लोहे की बका लिये लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना तस्दीक मौके पर पहुँचकर की गयी जो आरोपी दुर्गेश भांवरे उर्फ टोनी पिता स्व. चूरामन उम्र 32 वर्ष ग्राम बोकर गाँधी चौक में अपने हाथ में लोहे की धारदार बका लिये लोगों को डरा धमका रहा था जहाँ पर लोगों की भीड लग गयी थी आरोपी को हिकमत अमली से पकड़कर उसके हाथ में रखे बका को जप्त किया जाकर आरोपी को धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
ग्राम अहमदपुर में अवैध शराब पर की गई कार्यवाही
ग्राम अहमदपुर से आरोपी दुर्गेश झारिया पिता बच्चू लाल झारिया उम्र 38 वर्ष ग्राम अहमदपुर के कब्जा से अवैध अंग्रेजी शराब 26 पाव जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। एवं 01 अनावेदक के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. तथा 02 अनावेदकों पर धारा 107,116(3) जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी थाना बम्हनी के निर्देशन पर चौकी प्रभारी उनि शक्ति सिंह यादव, सउनि राजेश सराठे, प्र. आर. पी.एल. पंचेश्वर, आरक्षक उत्तम गोठरिया, अनिल भलावी, विनोद तेकाम, कीर्ति कुमार नगपुरे, म. आर. अनुपा पन्द्राम, सैनिक रामचरण पटैल, टेकचंद जंघेला, कृपाल सिंह कुम्हरे के द्वारा की गयी ।
No comments:
Post a Comment